धर्मशाला, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । पठानकोट और धर्मशाला को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण सड़क मार्ग गंभीर खतरे का सामना कर रहा है। धर्मशाला वर्कशॉप और डंपिंग साइट के पास यह सड़क लगातार धंस रही है, जिससे कभी भी यातायात पूरी तरह से ठप हो सकता है। यह सड़क न केवल एक प्रमुख मार्ग है बल्कि मैकलोडगंज में होने वाले भूस्खलन का भी मुख्य केंद्र माना जा रहा है।
इस क्षेत्र में मिट्टी धंस रही है, जिसके कारण लगातार भूस्खलन हो रहा है और सड़क भी नीचे की ओर बैठ रही है। पिछले साल की बरसात में भी यही स्थिति थी, जब सड़क धंस गई थी और पास की दो बहुमंजिला इमारतों में दरारें आ गई थीं। इसके बावजूद, इस समस्या पर कोई खास ध्यान नहीं दिया गया और अब यह एक बड़े हादसे का कारण बन सकती है।
यह सड़क सुधेड़ क्षेत्र के लोगों के घरों के पास से गुजरती है और यह मार्ग धर्मशाला को चंबी-चढ़ी होते हुए पठानकोट से जोड़ता है। यदि यह सड़क बंद हो जाती है, तो ट्रैफिक को नियंत्रित करना और इसे दोबारा खोलना बेहद मुश्किल हो जाएगा। इससे इस क्षेत्र में रहने वाले और आवाजाही करने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
उधर स्थानीय लोग अब सरकार और जिला प्रशासन से आग्रह कर रहे हैं कि पिछले साल की खराब स्थिति को देखते हुए इस साल समय रहते कदम उठाए जाएं। उनका कहना है कि अगर जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो यह किसी बड़ी दुर्घटना को न्योता दे सकता है। लोग चाहते हैं कि प्रशासन इस पर तुरंत ध्यान दे ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके।
—————
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
