Madhya Pradesh

इंदौरः शासकीय कार्यों में लापरवाही पर 42 राजस्व अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने के आदेश

कलेक्टर आशीष सिंह (फाइल फोटो)

इंदौर, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में राजस्व प्रकरणों के निराकरण में आ रही कठिनाइयों को देखते हुए कलेक्टर आशीष सिंह ने शनिवार को जिले के 42 तहसीलदार और नायब तहसीलदारों का एक दिन का वेतन काटने के आदेश जारी किए हैं।

जारी आदेश में कहा गया है कि मध्य प्रदेश राजस्व अधिकारी (कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा) जिला इकाई इंदौर के आह्वान पर विगत 6 अगस्त से समस्त राजस्व अधिकारी (आपदा प्रबंधन कार्यों को छोड़कर) समस्त कार्यों से विरत है। समस्त राजस्व अधिकारियों के शासकीय कार्यों से विरत रहने से राजस्व प्रकरण अधिक संख्या में लंबित हो रहे हैं, जिससे आमजन को अत्यधिक असुविधा हो रही है। इसे शासकीय कर्तव्य के प्रति लापरवाही एवं अनुशासनहीनता मानी जा रही है। शासकीय कार्य से विरत रहने पर जिले के 42 तहसीलदार और नायब तहसीलदारों का एक दिन का वेतन काटने के संबंध में कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top