
धर्मशाला, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । शाहपुर के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने शनिवार को धारकण्डी के फॉरेस्ट रेस्ट हाउस रिड़कमार में बैठक की। इसमें शाहपुर ब्लॉक कांग्रेस के डिज़ास्टर मैनेजमेंट डेलीगेट तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक से पहले विधायक पठानिया ने मीलों पैदल चलकर लग-बतूनी एवं रौन सड़क, बतूनी में विद्युत विभाग के ट्रांसफार्मर और बीएसएनएल टावर का निरीक्षण किया।
बैठक में हाल ही में हुई भारी बरसात से हुए नुकसान की विस्तृत समीक्षा की गई। इसमें सड़कों, पुलों, सिंचाई व पेयजल योजनाओं, घरों, गौशालाओं और अन्य क्षति पर विस्तार से चर्चा की गई।
विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राहत एवं पुनर्निर्माण कार्य में बरसात के तुरंत बाद तेजी लाई जाए ताकि प्रभावित परिवारों को शीघ्र सुविधा मिल सके। उन्होंने आश्वासन दिया कि क्षेत्र की समस्याओं और नुकसान का पूरा ब्यौरा राज्य सरकार को भेजा जाएगा जिससे प्रभावित जनता को अतिरिक्त सहायता मिल सके।
इस अवसर पर उन्होंने 20 आपदा प्रभावित लोगों को राशन की किटें भी वितरित की।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
