HimachalPradesh

विधायक कमलेश ठाकुर ने देहरा में सुनीं जनसमस्याएं, त्वरित समाधान के दिए निर्देश

धर्मशाला, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । देहरा की विधायक कमलेश ठाकुर ने शनिवार को जल शक्ति विभाग विश्रामगृह देहरा में एक जनसुनवाई कार्यक्रम में शिरकत कर क्षेत्रीय जनता से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनमें से अधिकांश का मौके पर ही समाधान कर दिया। शेष समस्याओं को शीघ्र सुलझाने हेतु उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

इस दौरान पानी की आपूर्ति, सड़क मरम्मत, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, राजस्व संबंधित विषय, एवं अन्य स्थानीय मुद्दों पर नागरिकों ने विधायक के समक्ष अपनी बात रखी।

कमलेश ठाकुर ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के बीच समन्वय से ही जनहित के कार्यों को गति दी जा सकती है।

उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में जनकल्याण हेतु स्वच्छ पेयजल, गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा, सड़क, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सतत रूप से प्रयासरत है।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top