धर्मशाला, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईआईटी बैजनाथ में स्पॉट एडमिशन राउंड का आयोजन 18 अगस्त से 30 अगस्त तक किया जाएगा। संस्थान की प्रधानाचार्या रीता शर्मा ने बताया कि इस स्पॉट एडमिशन के माध्यम से संस्थान में इलेक्ट्रीशियन, मोटर मैकेनिक व्हीकल, फीटर, वेल्डर एवं कॉस्मेटोलॉजी की रिक्त सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस राउंड का उद्देश्य उन अभ्यर्थियों को संस्थान में प्रवेश का अवसर प्रदान करना है जो किसी कारणवश पूर्व निर्धारित एडमिशन प्रक्रिया में भाग नहीं ले पाए हैं या जिनका चयन स्थगित हो गया था।
प्रधानाचार्या ने बताया कि 18 अगस्त को दसवीं कक्षा में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यार्थी एवं 19 अगस्त को 55 से 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले अभ्यार्थी संस्थान में प्रवेश हेतु आवेदन कर सकते हैं जबकि 20 अगस्त को 33 से 55 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले अभ्यार्थी संस्थान में प्रवेश हेतु आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि इसके उपरांत 21 अगस्त से 30 अगस्त 2025 तक वे सभी इच्छुक अभ्यार्थी प्रवेश हेतु आवेदन कर सकते हैं जो किसी कारणवश पूर्व निर्धारित तिथियों में उपस्थित नहीं हो पाए।
संस्थान की समन्वयक अनीता शर्मा ने बताया कि प्रवेश के समय अभ्यर्थियों को अपनी 10वीं की मार्कशीट, बोनाफाइड प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र तथा पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाना अनिवार्य होगा।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
