
पक्ष के पहाड़ थे श्री बाबू : सूर्यप्रताप शाही
देवरिया, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । शनिवार काे पूर्व की गौरी बाजार विधानसभा के तेज तर्रार पूर्व विधायक श्रीनिवास मणि त्रिपाठी, (श्री बाबू) की 26 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने अटल बिहारी वाजपेई और श्री बाबू को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि श्री बाबू राजनीतिक और सामाजिक सरोकारों के महान पुरोधा थे तथा पक्ष के पहाड़ थे । प्रखरता के साथ समाज का पक्ष रखते थे और कार्यकर्ताओं के सम्मान के लिए सदैव तत्पर रहते थे।भारतीय जनता पार्टी के सिपाही के रूप उन्होंने देवरिया जिले का प्रतिनिधित्व किया और मुझे भी उनके साथ काम करने का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ था।
सदर सांसद शशांक मणि ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के दो महापुरुषों की पुण्यतिथि आज हम एक साथ मनाने के लिए एकत्र हुए हैं जिसमें से एक ने पूरे राष्ट्र को एकसूत्र में पिरोने का कार्य किया तो दूसरे ने पूरे जनपद में राजनीतिक और सामाजिक समरसता को एक नई दिशा दी और मेरा सौभाग्य है कि इन दोनों नेताओं में श्री बाबू मेरे चाचा थे तथा देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का मुझे निकटतम सानिध्य कई बार प्राप्त हुआ था । इन दोनों महापुरुषों को मै विनम्र भाव से श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं । उन्होंने कहा कि अपने व्यक्तिगत जीवन में मुझे श्री बाबू से बहुत कुछ सीखने को मिला । वो हमेशा सत्य और ईमानदारी के रास्ते पर चलते हुए समाज की सेवा करने की प्रेरणा देते थे । जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं के मान सम्मान की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने वाले श्री बाबू देवरिया जनपद की शान थे, उन्होंने पार्टी को अपना कुशल मार्गदर्शन दिया ।
सदर विधायक डा शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि
श्री बाबू एक आदर्श विधायक थे जिन्होंने पार्टी संगठन को संगठित करने का कार्य किया । श्री बाबू युवाओं के लिए रोल मॉडल थे । आज के युवाओं को उनके आदर्शो से प्रेरणा लेनी चाहिए । कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ भाजपा नेता गिरिजेश मणि त्रिपाठी ने किया।
इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता टी पी शुक्ला, पूर्व विधायक गंगा सिंह कुशवाहा, कुशीनगर के जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय, जिला महामंत्री प्रमोद शाही, श्रीनिवास मणि त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा, सचिंद्र शाही दीपू, नवीन तिवारी, विपिन यादव, सहित हजारों लोग उपस्थित रहे ।
(Udaipur Kiran) / ज्योति पाठक
