Punjab

पंजाब में जिम में प्रोटीन सप्लीमेंट की जांच कराएगी सरकार

चंडीगढ़, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । पंजाब में एक्सरसाइज करते हुए जिम में हो रही हार्ट अटैक की घटनाओं का राज्य सरकार ने संज्ञान लिया है। इसके

मद्देनजर सरकार ने जिम में प्रयोग किए जाने वाले प्रोटीन और सप्लीमेंट की जांच करवाने का फैसला लिया है। इस जांच में पता किया जाएगा कि उसमें किसी तरह की मिलावट या खामी है ताे इसका पता लगाया जा सके।

पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने शनिवार को बयान में कहा कि ऐसी मौतों पर रोक लगाने के लिए सीपीआर ट्रेनिंग का भी इंतजाम किया जाएगा। उन्हाेंने कहा कि फूड सप्लीमेंट और खाने की जांच की जाएगी, ताकि यह पता चल सके कि लोग क्या उपयोग कर रहे हैं। इस संबंध में सरकार की कार्रवाई जल्द शुरू होगी। सप्लीमेंट की जांच के साथ-साथ अब जिम में एयर पॉल्यूशन और ऑक्सीजन लेवल भी चेक किया जाएगा। आशंका है कि जब कई लोग एक साथ जिम करते हैं तो जिम में प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है और ऑक्सीजन का स्तर गिर सकता है। इसकी जिम्मेदारी पॉल्यूशन डिपार्टमेंट को सौंपी जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top