
राजगढ़, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर शनिवार को ब्यावरा शहर स्थित यादव धर्मशाला में विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ। आयोजन की शुरुआत युवाओं के द्वारा निकाली गई बाइक रैली के साथ हुआ, इसके बाद समाज के लोगों के द्वारा भव्य चलसमारोह निकाला गया। चलसमारोह यादव समाज धर्मशाला से शुरु होकर बसस्टेंड, पुलिस थाना, पीपल चैराहा, मैन मार्केट, जगात चैक और अहिंसाद्वार से होकर पुनःधर्मशाला पहुंचा, जहां कार्यक्रमों को आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में समाज के प्रतिनिधियों ने कई अहम मुद्दों पर चर्चा की, जिसमें समाज की बुराईयों को खत्म करने का संकल्प साथ ही शिक्षा का स्तर बढ़ाने और युवाओं को रोजगार दिलाने पर जोर दिया गया। चलसमारोह में भगवान श्रीकृष्ण-राधाजी, भगवान शिव और काली माता की झांकी शहरवासियों के लिए आर्कषक का केन्द्र रही। नगर में निकाले गए चल समारोह का जगह- जगह सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक संगठनों ने पुष्पवर्षा कर सत्कार किया। समाज के लोगों ने भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना कर श्रद्वाभाव के साथ जन्माष्टमी का पर्व मनाया।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
