
राजगढ़, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर शनिवार को ब्यावरा शहर के राजगढ़ रोड़ स्थित श्रीराधा- कृष्ण मंदिर पर आर्कषक साज-सज्जा की गई, वहीं हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी के पीछे लक्ष्मी नगर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर धार्मिक कार्यक्रमों का अयोजन हुआ। सरस्वती विद्या मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी के पीछे लक्ष्मी नगर में श्रीकृष्ण गोवर्धन ज्ञान मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण की आर्कषक सजावट की गई साथ ही धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें शनिवार प्रातः 9 बजे भगवान का अभिषेक किया गया, दोपहर 12 बजे आरती की गई। वहीं रात्रि 9 से 11 बजे तक भजन संध्या, 11 से 12 बजे तक गर्भस्तुति और मध्य रात्रि 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। समिति द्वारा 17 अगस्त रविवार को भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष्य महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा।
श्री गोवर्धन ज्ञान मंदिर समिति द्वारा 17 अगस्त से 24 अगस्त तक श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। श्रीमद भागवत कथा का वाचन प्रदीपानंद जी वृृंदावन द्वारा प्रतिदिन सायं 4 से 7 बजे तक किया जाएगा। नगर के सरस्वती शिशु मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। रंगारंग कार्यक्रम के बाद शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसका समापन गायत्री मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण की आरती के साथ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर समिति सदस्य बिहारीलाल चैधरी और कार्यक्रम की अध्यक्षता संचालन समिति अध्यक्ष चंद्रकांत त्रिपाठी ने की।
इसके अलावा विशेष अतिथि दौलतराम यादव, आरएसएस के विभाग कार्यवाह धर्मेन्द्र शर्मा, भारतसिंह यादव, अशोक दांगी, मुकेश सेन, मातृशक्ति के रुप में सामाजिक कार्यकर्ता वर्षा मंगल, नीलम पुष्पद, विधायल प्राचार्य सहित अन्य समिति सदस्य मौजूद रहे। राजगढ़ रोड़ स्थित श्रीराधा-कृष्ण मंदिर पर भगवान के जन्मोत्सव को लेकर आर्कषक साज- सज्जा की गई है, जहां भगवान के जन्मोत्सव के साथ कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
