
पानीपत, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । पानीपत में लड़की का पता पूछने के बाद दो युवकों ने हथौड़े व लाठी से एक युवक पर हमला कर अधमरा कर दिया। घटना मतलौडा के गांव नोहरा की है। पुलिस को दी जानकारी में पीड़ित अमित कुमार ने बताया कि वह शुक्रवार की शाम अपने घर में काम कर रहा था। इसी दौरान वेदपाल और मोहकम नाम के दो युवक आए। उन्होंने अमित को बाहर बुलाया।
अमित ने उन्हें अंदर आने को कहा, लेकिन वे नहीं आए। बाहर जाने पर वेदपाल ने उससे किसी लड़की का पता पूछा। अमित ने मना कर दिया। जब वह वापस जाने लगा तो मोहकम ने पीछे से हथौड़े से हमला कर दिया। वेदपाल ने भी लाठी से कई वार करने शुरु कर दिए। घायल अमित के चीखने की आवाज सुनकर जब परिजन पहुंचे तो दोनों आरोपी मौके से भागने में कामयाब हो गए। घायल अमित को पानीपत के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। अस्पताल से सूचना मिलने पर शनिवार को थर्मल पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
