RAJASTHAN

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का किया स्मरण

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का किया स्मरण

धौलपुर, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय धौलपुर पर शनिवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि मनाई गई। आयोजन में भाजपा जिला अध्यक्ष राजवीर सिंह राजावत ने कहा कि वाजपेयी एक महान राजनेता, कवि और देश के पूर्व प्रधानमंत्री थे। उनके नेतृत्व में भारत ने पोकरण परमाणु परीक्षण किया और कारगिल युद्ध में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी। कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विशंभर दयाल शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अटल बिहारी जीवन का परिचय कराया और कहा कि हमको उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिएl इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष धीर सिंह जादौन, जिला मंत्री विजय त्यागी, पूर्व जिला उपाध्यक्ष कमल पहाड़िया,भाजपा नेता बाचाराम बघेल, युवा मोर्चा संयोजक शिवम राजावत,युवा नेता प्रदीप सिसोदिया, राहुल राणा, योगेश प्रताप सिंह जादौन एवं ऋतिक वर्मा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रदीप

Most Popular

To Top