चंडीगढ़, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । मौसम में आए बदलाव के बाद सीमा सुरक्षा बल ने पंजाब के अमृतसर स्थित अटारी बॉर्डर पर रोजाना होने वाली रिट्रीट सेरेमनी का समय बदल दिया है।
बीएसएफ ने शनिवार को बताया कि पहले यह कार्यक्रम रोजाना शाम 6.30 से 7.00 बजे तक होता था। अब पिछले कुछ दिनों से सीमावर्ती क्षेत्रों में मौसम में बदलाव शुरू हो गया है। इसके चलते अब रिट्रीट सेरेमनी का समय शाम 6.00 बजे से 6.30 तक होगा। बीएसएफ अधिकारियों के अनुसार यहां रोजाना हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं। पर्यटकों की संख्या और उनकी सुविधा को देखते हुए समय में बदलाव किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
