
पटना, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । केंद्रीय कपड़ा मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की बिहार यात्रा पर सवाल उठाया है। उन्होंने राहुल गांधी पर इस यात्रा के जरिए वोट बैंक की राजनीति करने और बिना सबूत वोट चोरी का शिगूफा छोड़कर राजनीतिक माहौल बनाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है।
केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र बिहार के बेगूसराय में शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी खानदानी ठग हैं, वे बिहार सिर्फ नौटंकी करने वोट बैंक की राजनीति करने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने 65 लाख लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हटाने का आरोप तो लगाया, लेकिन उच्चतम न्यायालय में 65 हज़ार लोगों का भी हलफनामा तक दाखिल नहीं किया। वे सिर्फ झूठ की राजनीति करते हैं।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर 65 लाख नाम काटे गए हैं, तो कम से कम 65 हज़ार लोगों का आवेदन तो देना चाहिए। आपने कोई आवेदन नहीं दिया, क्योंकि आप झूठ फैला रहे हैं और जनता को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आपकी पार्टी लोकतंत्र की चोरी करने वाली पार्टी रही है।
गिरीराज सिंह ने इमरजेंसी का जिक्र करते हुए कहा कि राहुल गांधी की दादी इंदिरा गांधी ने भी उच्चतम न्यायालय का आदेश नहीं माना और देश में आपातकाल लगा दिया था। यह लोग खानदानी ठग हैं और अब बिहार में वोटरों को ठगने आ रहे हैं। इनकी मंशा रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को वोट का अधिकार देने की है, ताकि इनकी राजनीति चलती रहे।
केंद्रीय मंत्री गिरीराज ने कहा कि हर बार राहुल गांधी झूठ बोलते हैं और बाद में माफी मांगते हैं। इस बार भी या तो माफी मांगेंगे या देश में अराजकता फैलाएंगे। कर्नाटक में राहुल गांधी की स्कूल विजिट पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा अभी ब्लैकबोर्ड पर टीचर बनकर पढ़ा रहे थे, लेकिन असली सवाल यह है कि चुनाव आयोग द्वारा मांगा गया एफिडेविट कब देंगे?
—————
body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}
(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी
