मुंबई, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र के सोलापुर शहर के गडगी नगर में स्थित बीडी घरकुल इलाके में स्थित एक घर में शनिवार को सुबह अचानक आग लगने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर ही हो गई। इस मामले की छानबीन सोलापुर पुलिस कर रही है।
इस मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने आज बताया कि बीडी घरकुल इलाके में 40 वर्षीय महिला पल्लवी प्रवीण सग्गम आज सुबह अकेले ही घर में थी। अचानक घर में एसी में विस्फोट हुआ और घर में आग लग गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और घर में से महिला को आग की लपटों से बाहर निकाला। लेकिन महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी। प्रारंभिक जानकारी में पता चला है कि घर में एसी फटने और शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी, लेकिन मामले की छानबीन जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) यादव
