



-शहर के प्रमुख बाजारों में उमड़ी ग्राहकों की भीड़-जरी और की पोशाकें लोगों की बनी पहली पसंद
कानपुर, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर बाजारों में काफी रौनक देखी जा रही है। चारों तरफ बड़ी संख्या में लोग लड्डू गोपाल के वस्त्र और सजावट के सामानों की खरीदारी कर रहे हैं। वहीं दुकानदारों की माने तो इस बार मल्टी कलर और मैचिंग वस्त्रों की काफी डिमांड है। इसके अलावा जरी की पोशाकें और और एडी का श्रृंगार भी ग्राहकों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं।
देश भर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। ऐसे में शहर के तमाम मंदिरों और घरों में तैयारियां जोरों-शोरों पर चल रहीं हैं। वहीं बाजारों में भी काफी रौनक देखीं जा रही हैं। नवीन मार्केट स्थित भगवान के पोशाक बेचने वाले दुकानदार दीपक ने बताया कि हर साल कान्हा के प्रति भक्तों की आस्था बढ़ती ही जा रही है।
दुकानदार ने बताया कि जैसे-जैसे लोग फैशन के प्रति नए नए ट्रेंड्स को फॉलो कर रहे हैं। ठीक उसी तरह अपने कान्हा के लिए रंग-बिरंगे और मैचिंग के वस्त्र खरीद रहे हैं। इसके अलावा कान्हा जी की मूर्तियां भी खरीदी जा रही हैं। जहां ग्राहक पहले से ही मूर्तियां पसंद कर बुकिंग करा लेते हैं। साथ ही उसमें कई तरह की सजावटें और श्रृंगार का ऑर्डर देकर अब डिलीवरी ले रहे हैं।
इस बार ट्रेंड में जरी की पोशाकें, ईडी का श्रृंगार, माला, मुकुट, कुंडल यह सभी चीजे मैचिंग की खरीद रहे हैं। मसलन अगर भगवान की पोशाक नीले रंग की है। तो सारे श्रृंगार के आइटम उसी रंग के ही होने चाहिए। इसके अलावा दुकानदारों ने ओनी ओर से राधा रानी के लिए ट्रेंडिंग बैग्स झांकी सजाने के लिए हाथी, घोड़ा, पालकी, सिंघासन, गाय और मोर यह सभी ग्राहकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। इसके अलावा शहर की प्रमुख बाजारों मेस्टन रोड, नवीन मार्केट, पी रोड, लाल बंगला, स्वरूप नगर, गोविंदनगर, नौबस्ता, गुमटी और आर्य नगर में काफी भीड़भाड़ का माहौल है।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
