HEADLINES

भारत ने ट्रंप-पुतिन शिखर बैठक का किया स्वागत

नई दिल्ली, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारत ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच अलास्का में हुई शिखर बैठक का स्वागत किया है और दाेहराया है कि रूस यूक्रेन युद्ध का समाधान बातचीत एवं कूटनीति से ही निकल सकता है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शनिवार को एक बयान में कहा कि दोनों नेताओं द्वारा शांति की दिशा में किए गए प्रयास अत्यंत सराहनीय हैं।

प्रवक्ता ने कहा, “भारत इस शिखर बैठक में हुई प्रगति की सराहना करता है। आगे का रास्ता केवल संवाद और कूटनीति से ही निकल सकता है। विश्व समुदाय यूक्रेन में जारी संघर्ष का शीघ्र अंत देखना चाहता है।”

बयान में यह भी कहा गया कि भारत हमेशा से यह मानता रहा है कि किसी भी विवाद का समाधान शांतिपूर्ण वार्ता और आपसी समझ से ही संभव है।

अलास्का में कल अमेरिका एवं रूस के राष्ट्रपतियों के बीच करीब तीन घंटे तक चली बैठक में कई मुद्दाें पर सहमति बनी है।रूसी राष्ट्रपति ने इस युद्ध के बुनियादी कारणों को रेखांकित करते हुए उनके समाधान किये जाने पर जोर दिया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने भी कई मुद्दों पर सहमति जाहिर की है।

ट्रंप की सोमवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदीमिर ज़ेलेन्स्की से मुलाकात है जिसके बाद रूस एवं यूक्रेन के बीच शांति समझौते की आगे की रूपरेखा का पता चलेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार

Most Popular

To Top