जम्मू,, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । रामलीला क्लब सुंब ने विधिवत पूजा-अर्चना के बाद आगामी रामलीला मंचन की तैयारियों की शुरुआत की। कार्यक्रम के दौरान कमेटी सदस्यों ने बताया कि इस वर्ष भी भव्य रूप से रामलीला का आयोजन किया जाएगा जिसके लिए कलाकारों की रिहर्सल आज से आरंभ हो गई है। ग्रामीणों और स्थानीय लोगों ने भी उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में भाग लिया और सहयोग का आश्वासन दिया।
गौरतलब है कि सुंब क्षेत्र में हर साल आयोजित होने वाली रामलीला धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है। इस आयोजन को लेकर स्थानीय लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
