Bihar

पूर्णिया में दो पक्षों में अंधाधुंध फायरिंग, दो गिरफ्तार

घायल युवक अस्पताल में भर्ती

पूर्णिया, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) ।

पूर्णिया जिले के मरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत बंगाली टोला में शुक्रवार शाम गैंगवारनुमा गोलीबारी की घटना के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

पुलिस ने एक पक्ष से छोटू सिंह और उनके किराएदार साहिल सौरभ को चिन्हित किया है, जबकि दूसरे पक्ष में छोटू यादव, लल्लू यादव, राका समेत 20 से 25 अज्ञात लोगों को नामजद किया गया है। खास बात यह रही कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर कोई मामला दर्ज नहीं कराया, बल्कि पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया।

जांच में सामने आया है कि विवाद की शुरुआत गाड़ी को आगे-पीछे करने को लेकर हुई, जिसके बाद दोनों ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गई। इस दौरान 17 वर्षीय करण कुमार, जो बाजार से लौट रहा था, गोली लगने से घायल हो गया। उसे जीएमसीएच पूर्णिया में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है—हरदेव कुमार का बेटा हर्ष और लल्लू यादव का बेटा। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त ये दोनों गाड़ियां चला रहे थे। उधर, छोटू सिंह की पत्नी ने सफाई दी है कि पूरा विवाद किराएदार की गाड़ी को लेकर शुरू हुआ, उनके पति का इसमें कोई रोल नहीं है। हालांकि पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि छोटू सिंह के पक्ष से भी फायरिंग की गई, जिससे किशोर घायल हुआ।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है और बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। मरंगा थाना प्रभारी ने बताया कि कार्रवाई लगातार जारी है। वहीं, एसपी स्वीटी शेरावत ने निर्देश दिया है कि जल्द से जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए।

—————

(Udaipur Kiran) / नंदकिशोर सिंह

Most Popular

To Top