Bihar

एसएसबी द्धारा संचालित 30 दिवसीय बेसिक कंप्यूटर प्रशिक्षण हुआ संपन्न

प्रशिक्षण के उपरांत प्रमात्र पत्र के साथ प्रशिक्षु

पूर्वी चंपारण, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) ।

सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी)47वीं वाहिनी द्वारा मानव संसाधन विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत सीमावर्ती युवाओ व युवतियों के लिए आयोजित 30 दिवसीय बेसिक कंप्यूटर कोर्स शनिवार को सम्पन्न हुआ।

समापन समारोह के दौरान संजय पाण्डेय, कमांडेंट, 47वीं वाहिनी एसएसबी.,रक्सौल ने कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त किये समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही उन्हें भारतीय सेना व केन्द्रीय पुलिस बलों में जुड़ने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होने युवाओ को नशा मुक्त भारत अभियान के प्रति जागरूक भी किया। कार्यक्रम के दौरान 47वीं वाहिनी के अधिकारीगण, बलकार्मिक, इलेक्ट्रोनिक एवं प्रेस मीडिया के मीडियाकर्मी, प्रशिक्षण प्राप्त किये समस्त प्रतिभागी एवं प्रतिभागियों के अभिभावक उपस्थित रहे । इस दौरान उपस्थित प्रतिभागियों एवं अभिभावकों ने प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर एसएसबी की सराहना की।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top