चंडीगढ़, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा में शनिवार सुबह से हो रही भारी बारिश के दौरान यमुनानगर स्थित प्राचीन कालेश्वर मठ के गुंबद पर आसमानी बिजली गिर गई। इससे नवग्रह देवता मंदिर के गुंबद में दरार आ गई है। यह घटना शनिवार करीब सुबह छह बजे हुई, जब मंदिर में रोजाना की भांति पूजा चल रही थी।
श्री कालेश्वर महादेव मठ में प्राचीन भगवान शिव-पार्वती का मंदिर है। यहां पर स्वयंभू शिवलिंग, प्राचीन वट वृक्ष और खुदाई से मिली मूर्तियां व वस्तुएं मौजूद हैं। दशकों पूर्व खुदाई के दौरान मंदिर से भगवान नटराज की मूर्ति व अन्य ऐतिहासिक वस्तुएं मिली जो मंदिर में संभाल कर रखी गई हैं।
बिजली गिरने पर धमाके की आवाज आई तो श्रद्धालु बाहर की तरफ दौड़कर आए। मंदिर के सारे उपकरण भी जल गए। मंदिर के महंत स्वामी शांतानंद व पंडित सुरेंद्र गैरोला ने बताया कि उस वक्त श्रद्धालु आरती कर रहे थे, तभी अचानक जोर का धमाका सुनाई दिया। बाहर जाकर देखा तो ऊंचे गुंबद पर बिजली की चमक दिखाई दी। पंडित सुरेंद्र गैरोला ने बताया कि मंदिर में स्थापित नवग्रह देवताओं की सभी मूर्तियां खंडित होने से बच गई हैं। दरारें आने से गुंबद को दोबारा बनाना पड़ेगा। बिजली गिरने से मंदिर में 150 फीट ऊंचा यह गुंबद दोफाड़ हो गया।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
