Uttrakhand

पटवारी 21 से पुलिस कार्यो का करेंगे परित्याग

पौड़ी गढ़वाल, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । पर्वतीय राजस्व निरीक्षक, उपनिरीक्षक, राजस्व सेवक संघ पौड़ी ने 21 अगस्त से पुलिस कार्यों का पूर्णत परित्याग करने का निर्णय लिया है। संघ ने इस बाबत डीएम को ज्ञापन भी दिया है।

डीएम को दिए गए ज्ञापन में संघ के जिलाध्यक्ष अतुल बलोदी, सचिव शिव सिंह रावत ने कहा है कि कोर्ट के आदेश के तहत बीते मई महीने तक राजस्व पुलिस क्षेत्रों को नियमित पुलिस को हस्तांतरित किया जाना था लेकिन शासन द्वारा अभी तक इस ओर कोई कदम नहीं उठाए गए है। जिसके चलते संघ ने प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर राजस्व पुलिस कार्यो का परित्याग करने का निर्णय लिया है। कहा कि जल्द ही उचित कदम नहीं उठाए जाने पर 21 अगस्त से संघ राजस्व पुलिस कार्यो का सदैव के लिए परित्याग किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top