Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले भारी बारिश से रूपा नदी ऊफान पर, खिलौनों की तरह बही कारें- घरों में घुसा पानी

बड़वानी जिले भारी बारिश से रूपा नदी ऊफान पर

भोपाल, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में शनिवार को हुई भारी बारिश के चलते बाढ़ के हालात बन गए हैं। यहां राजपुर नगर और ऊपरी इलाकों में अलसुबह से ही तेज बारिश हो रही है, जिसकी वजह से रूपा नदी अचानक उफान पर आ गई। राजपुर और ओझर में रूपा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। नदी के उफान में चार वाहन बह गए, जबकि कई बस्तियां पानी में डूब गईं। नगर परिषद और पशु बाजार पूरी तरह जलमग्न दिखाई दिए। हालांकि, अब तक किसी जनहानि की सूचना नहीं है।

जानकारी के अनुसार, पूरे बड़वानी जिले शनिवार तड़के करीब चार बजे से तेज बारिश का सिलसिला जारी है। ग्रामीणों ने बताया कि सुबह से ही नदी उफान पर है। इस दौरान कई लोगों की गाड़ियां और दुकानों को नुकसान पहुंचा है। नगर पालिका उपाध्यक्ष आकाश बर्मन की चार पहिया गाड़ी भी तेज धारा में बह गई। पान की घुमठियां, छोटी दुकानें और खड़े वाहन नदी के तेज बहाव में समा गए। लोगों का कहना है कि लाखों रुपये का नुकसान हो चुका है। कई घरों और दुकानों में पानी घुस गया है। राजपुर में रूपा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है।

इधर, बाढ़ के हालात देखते हुए जिला प्रशासन का अमला भी राहत एवं बचाव कार्य में जुट गया है। नदी किनारे बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजना शुरू कर दिया गया है। प्रशासन की टीम लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है और लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई है। जिला प्रशासन का कहना है कि सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं और लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है।

राजपुर नगर के ग्रामीण सुरेश सोलंकी ने बताया कि रूपा नदी के खतरे के निशान से ऊपर होने के कारण नदी के आसपास के 8 से 10 घरों में पानी घुसा है। जिसने तीन घरों में ज्यादा पानी घुसने से उनको घरों से बाहर निकाला गया है। वहीं अचानक बारिश का पानी बढ़ने के कारण दो लोग बाढ़ में फंस गए थे। स्थानीय लोगों की मदद से इन दो लोगों का रस्सी के सहारे रेस्क्यू किया गया था। साथ ही एक बरेजा कार ओर एक ओमजी कार पानी में बह गई है। अभी स्थिति स्थिर है। नदी का जलस्तर कम हो रहा है। वहीं मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारी ओर एसडीआरएफ की टीम तैनात है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top