WORLD

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की सोमवार को वाशिंगटन में मिलेंगे ट्रंप से

यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की का वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात का यह फोटो पुराना है। यह मुलाकात खनिज संपदा समझौते के मसले पर हुई थी।

कीव (यूक्रेन), 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने आज घोषणा कि वह सोमवार को वाशिंगटन डीसी जाएंगे। वह वहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप से मुलाकात करेंगे। जेलेंस्की ने यह घोषणा अलास्का शिखर सम्मेलन के बाद ट्रंप के साथ हुई टेलीफोनिक बातचीत के बाद की।

अमेरिकी चैनल एबीसी न्यूज के अनुसार, जेलेंस्की ने कहा, मैं सोमवार को वाशिंगटन डीसी में राष्ट्रपति ट्रंप से मिलूंगा। युद्ध को समाप्त करने से संबंधित सभी मुद्दों पर चर्चा करूंगा। मैं इस निमंत्रण के लिए आभारी हूं। उन्होंने कहा कि उनकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ लंबी और सार्थक बातचीत हुई। हमने लगभग एक घंटे तक बातचीत की।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को अलास्का में युद्धविराम के मुद्दे पर महत्वपूर्ण शिखर सम्मेलन में मुलाकात की। पुतिन ने सम्मेलन की समाप्ति के बाद संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में एक समझौते का जिक्र किया। ट्रंप ने कहा कि इस मुद्दे पर बड़ी प्रगति हुई है लेकिन दोनों ने युद्धविराम का कोई जिक्र नहीं किया।

—————

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Most Popular

To Top