






अयोध्या, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । व्यक्तिगत दौरे पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल शनिवार को अयोध्या धाम पहुंची और श्री राम जन्मभूमि मंदिर में दर्शन पूजन किया। इस अवसर पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट महामंत्री चंपत राय ने राम मंदिर में उनका स्वागत किया।उन्होंने राम जन्मभूमि परिसर के कुबेर टीला का भ्रमण और जलाभिषेक किया।
राज्यपाल का विमान रामकथा पार्क स्थित हेलीपैड पर उतरा, जहाँ से राज्यपाल का काफिला सीधे राम जन्मभूमि परिसर पहुंचा। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल अपने परिवार के साथ अयोध्या आई हैं। राज्यपाल के दौरे में कमिश्नर, आईजी, डीएम और एसएसपी सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय
