Jharkhand

पहले गुरुजी और अब मंत्री रामदास का जाना अभूतपूर्व क्षति : शिल्पी नेहा तिर्की

दिवंगत मंत्री को श्रद्धांजलि देती मंत्री तिर्की समेत अन्य

रांची, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन पर राज्य की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

झारखंड विधानसभा परिसर में शनिवार को मंत्री मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने दिवंगत मंत्री के पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले दिशोम गुरु शिबू सोरेन का हम सबको छोड़कर जाना और अब रामदास सोरेन का निधन झारखंड की राजनीति और समाज के लिए दुखद घटना है। एक ही माह के भीतर राज्य ने अपने दो कद्दावर नेता खो दिया हैए है,यह पूरे राज्य के लिए अपूरणीय क्षति है।

उन्होंने कहा कि रामदास सोरेन अत्यंत सरल, सौम्य और शालीन व्यक्तित्व के धनी थे। वे जिससे भी मिलते थे, उस पर अपने व्यक्तित्व का गहरा प्रभाव छोड़ जाते थे। उनके असमय निधन से समाज और राजनीति दोनों को भारी क्षति हुई है, जिसकी पूर्ति संभव नहीं है।

मंत्री तिर्की नेे ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवार को इस कठिन घड़ी में शक्ति और संबल मिले।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top