Madhya Pradesh

उज्जैन: शहर में जोरदार बारिश, एक युवक बहा

निरीक्षण करते विधायक व एसडीएम

खाचरोद, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उज्जैन के खाजरोद शहर में लंबे इंतजार के बाद हुई बारिश शहर वासियों पर आफत बनकर आई तो किसानों के लिए मुस्कान बनकर आई। शुक्रवार शाम को तेज बारिश हुई लगभग 1 घंटे तक हुई बारिश से कई हिस्सों में पानी भर गया। विशेषकर मुख्य बाजार, बस स्टैंड, खाक चौक, कस्बे आदि क्षेत्र में पानी भरने का समाचार मिले है‌। खाक चौक में पुलिया पार कर रहा है एक युवक बह गया। जिसका शव देर रात को मिला।

मिली जानकारी अनुसार युवक दिनेश पिता केशुराम धाकड़ उम्र 45 वर्ष निवासी गांव रामा तलाई खाक चौक में बाइक से पुलिया पार कर रहा था । पुलिया पर पानी होने से उसकी बाइक बंद हो गई । इसके बाद युवक ने बाइक को पिलर से बांधना चाह ताकि बाइक बह ना जाए, लेकिन बाइक को बचाने के चक्कर में युवक खुद बह गया। यह घटना शाम 7 बजे की बताई जा रही है । लगभग 3 घंटे बाद युवक का शव मिला युवक । इधर शनिवार दोपहर को विधायक डॉक्टर तेज बहादुर सिंह चौहान, एसडीएम नेहा साहू, नपा अधिकारी शिव रघुवंशी व अन्य भाजपा नेताओं ने शहर की बस्तियों का निरीक्षण किया और जल भराव से निजात दिलाने के लिए नालियों की सफाई करने का आदेश भी दिया।

गांव में निकाला जुलूस

बारिश से किसानों के चेहरे पर मुस्कान आ गई । क्योंकि यदि दो दिनों और बारिश नहीं होती तो सोयाबीन की फसल नष्ट हो जाती है । बारिश से इन फसलों का जीवन दान मिल गया है। इस पर ग्रामीणों ने खुशी का इजहार किया । गांव मड़ावता में ग्रामीणों ने जुलूस निकालकर इंद्र देवता को धन्यवाद दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / Ravindra singh Raghuvanshi

Most Popular

To Top