Bihar

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार युवक की मौत

घटना के बाद आक्रोशितो को समझाते पूर्व विधायक

पूर्वी चंपारण,16 अगस्त (Udaipur Kiran) ।जिले के चिरैया थाना क्षेत्र में मोतिहारी-ढाका मुख्य मार्ग पर परतापुर गांव के समीप शनिवार की सुबह तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

युवक की पहचान कोलाशी गांव के लालबाबू राय के 35 वर्षीय पुत्र दिनेश राय के रूप में हुई है।घटना की जानकारी मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य सड़क को जाम कर प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया।घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची चिरैया थाना पुलिस ने पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण यादव व अन्य जन प्रतिनिधियो के सहयोग आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराकर स्थिति को समान्य किया। साथ ही प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेजा गया है। घटना के बाद मृतक के परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल है।गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक के परिवार में पत्नी,दो बेटी और एक बेटा है।सबका रो-रो कर बुरा हाल बना है।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top