बीजिंग, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । चीन-भारत सीमा विवाद पर विशेष प्रतिनिधियों के बीच 24वें दौर की वार्ता के लिए चीन के विदेश मंत्री और विशेष प्रतिनिधि वांग यी 18 से 20 अगस्त तक भारत के दौरे पर जाएंगे। इस संबंध में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि यह दौरा भारतीय पक्ष के निमंत्रण पर हो रहा है।
वांग यी, जो कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य भी हैं, सीमा मुद्दे पर भारत के विशेष प्रतिनिधि के साथ विस्तृत चर्चा करेंगे।
यह वार्ता दोनों देशों के बीच विश्वास बहाली और सीमा क्षेत्रों में स्थिरता बनाए रखने के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण मानी जा रही है। सीमा वार्ता की यह शृंखला दोनों देशों के बीच लंबे समय से चले आ रहे सीमा विवाद के शांतिपूर्ण समाधान की दिशा में एक निरंतर प्रयास है।
————–
(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार
