
नवादा, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) ।बी पी एस पब्लिक स्कूल सह बी पी एस किड्स जोन राम नगर नवादा में शनिवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार उत्साह के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के निदेशक पंकज कुमार, खुशबू कुमारी, प्राचार्य मनोरंजन कुमार सिन्हा तथा उप प्राचार्य सारिका भगत के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। उसके बाद निदेशक पंकज कुमार के द्वारा भगवान श्री कृष्ण और राधा की आरती उतार कर इस कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन किया गया ।
इसके बाद विद्यालय के छात्र और छात्राओं के द्वारा भगवान श्री कृष्ण को समर्पित कई रंगारंग और मनमोहक प्रस्तुति की गई जिसमें मुख्य रूप से श्री कृष्ण भगवान की झांकी, उनके द्वारा माखन चोरी, पूतना वध, श्री कृष्ण बाल लीला, बकासुर वध का जीवंत प्रस्तुति की गई। उसके बाद बच्चों के द्वारा संगीतमय प्रस्तुति जिसमें राधा कैसे न जले, यशोदा का नंद लाला, मैया यशोदा मैं तेरा कन्हैया इत्यादि की प्रस्तुति बच्चों के द्वारा की गई, जिसमें पीहू, वर्षा, माही, कृति, सलोनी इत्यादि, ने भाग लिया। जिसे सैकड़ों की संख्या में उपस्थित अभिभावकों ने भरपूर आनंद लिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षक साथियों यथा रवि, बिनोद, विश्वाश, शिव शंकर, आकाश, पुष्पा, सोनाली, जूही, पम्मी, समृद्धि, ऋचा सुमन, आरती, पूजा , सेजल तथा पूजा रानी का भरपूर सहयोग रहा ।
—————
(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन
