सोनीपत, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । सेक्टर 27 थाना क्षेत्र में एक 15 वर्षीय नाबालिग ने अपने पिता पर शराब के नशे में मारपीट और अनुचित व्यवहार का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शुक्रवार को पोक्सो एक्ट व अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।नाबालिग ने बताया कि उसका पिता रोज
शराब पीकर आता है और उसे पीटता है। कुछ दिन पहले नशे की हालत में उसने बेटे को पूरी
रात डंडे से पीटा और सोने नहीं दिया। इससे मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान होकर वह
दोस्त और फिर मामा के घर चला गया। नाबालिग ने शिकायत में एक और घटना का जिक्र किया।
उसका कहना है कि पिता ने शराब के नशे में उसके कमरे में आकर अनुचित हरकत की कोशिश की।
विरोध करने पर उसे धमकी दी गई कि अगर उसने किसी को बताया तो जान से मार दिया जाएगा।
पीड़ित ने अपने मामा की मौजूदगी
में पुलिस को सारी आपबीती बताई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपित पिता के खिलाफ पोक्सो
एक्ट और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की
जांच कर कार्रवाई की जाएगी अभी जांच जारी है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि बच्चों की सुरक्षा
से जुड़े मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
