Assam

वशिष्ठ पुलिस ने दोपहिया वाहन चोर को स्कूटी के साथ किया गिरफ्तार

असमः गुवाहाटी की वशिष्ठ पुलिस द्वारा गिरफ्तार वाहन चोर एवं चोरी की स्कूटी का दृश्य

गुवाहाटी, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वतंत्रता दिवस के दिन एक शातिर चोर ने दिनदहाड़े असम की राजधानी गुवाहाटी के साउकुची माधव पथ के मुनमी तालुकदार के आंगन से एक स्कूटी (एएस-01ईई-0259) चुराकर फरार हो गया। पीड़ित मुनमी तालुकदार ने वशिष्ठ पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज कराई।

वशिष्ठ पुलिस ने शनिवार काे बताया कि शिकायत दर्ज होने के 12 घंटों के भीतर ही थाना प्रभारी अधिकारी कपिल पाठक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए दक्षिण गांव में छापा मारकर स्कूटी को बरामद कर लिया। साथ ही, चोर को गिरफ्तार भी किया गया। चोर की पहचान रियाजुल इस्लाम उर्फ रिजुल के रूप में की गयी है।

पुलिस ने बताया है कि मुनमी तालुकदार के परिसर से स्कूटी चोरी करते समय का दृश्य सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ, जिसमें चोर अपने चेहरे पर मास्क पहने हुए था। सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर विशिष्ठ पुलिस तलाशी अभियान तलाते हुए चोर और चोरी की स्कूटी को बरामद कर लिया है। फिलहाल वशिष्ठ थाने में चोर से पूछताछ जारी है।——————

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top