कटिहार, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मनिया के पास पुलिस ने यातायात नियम का उल्लघंन एवं सड़क पर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
शुक्रवार देर शाम मुफ्फसिल थाना पुलिस ने बताया कि मनिया गांव के पास दो पुलिसकर्मी गश्ती के क्रम में वाहन चेकिंग कर रहे थे, इसी क्रम में मोटरसाइकिल सवार कुछ व्यक्ति यातायात नियम का उल्लघंन एवं महिलाओं को छेड़छाड़ करते हुए रास्ते से गुजर रहे थे। जब पुलिस कर्मी ने उन्हें रोका तो आरोपियों ने पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार किया गया और परतेली गांव की ओर भागने लगे।
त्वरित कार्रवाई करते हुए मुफ्फसिल थानाध्यक्ष क्विक रिस्पांस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर उक्त मामले में तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई रही है। पुलिस ने बताया कि बाकी फरार आरोपियों की पहचान कर उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह
