Sports

एलए गैलेक्सी के खिलाफ वापसी करेंगे लियोनेल मेसी

लियोनेल मेसी

फोर्ट लॉडरडेल (फ्लोरिडा), 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । इंटर मियामी के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी चोट से उबरकर शनिवार को लॉस एंजेलिस गैलेक्सी (एलए गैलेक्सी) के खिलाफ होने वाले मुकाबले में मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं। टीम के मुख्य कोच जेवियर माशेरानो ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की।

38 वर्षीय मेसी दाएं पैर की चोट के कारण पिछले दो मैचों से बाहर थे। यह चोट उन्हें 2 अगस्त को नेकैक्सा के खिलाफ लीग्स कप मुकाबले के पहले हाफ में लगी थी। हालांकि, इस हफ्ते की शुरुआत में उन्होंने टीम के साथ ट्रेनिंग फिर से शुरू कर दी।

कोच माशेरानो ने कहा, “लियो अब पूरी तरह ठीक हैं। वह बुधवार से टीम के साथ अभ्यास कर रहे हैं। हमें भरोसा है कि अगर कोई अप्रत्याशित स्थिति नहीं बनी तो वह मैच में शामिल होंगे।”

मेसी फिलहाल एमएलएस गोल्डन बूट की दौड़ में 18 गोल के साथ नैशविल के सैम सुर्रिज के बराबरी पर हैं। अर्जेंटीना के आठ बार के बैलन डी’ऑर विजेता मेसी ने इस सीज़न में 17 एमएलएस मैचों में 10 असिस्ट भी किए हैं।

इंटर मियामी (12-5-6, 42 अंक) ईस्टर्न कॉन्फ्रेंस की अंकतालिका में छठे स्थान पर है और फिलहाल प्लेऑफ कटलाइन से छह अंक ऊपर है। टीम लीग्स कप के क्वार्टर फाइनल में भी पहुंच चुकी है।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top