CRIME

रायपुर : ड्रग्स का नशा करते वीडियो वायरल,चार आराेपिताें पर दाे-दाे लाख रुपये बाउण्ड ओव्हर की कार्रवाई

रायपुर, 15 अगस्‍त (Udaipur Kiran) । ड्रग्स का नशा करते युवक-युवतियों के वायरल वीडियो पर रायपुर पुलिस ने शुक्रवार को चार आरोपितों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत दाे-दाे लाख रुपये बाउण्ड ओव्हर की कार्रवाई की है। वीडियोमें दिख रहे बच्चाें का काउंसि‍लिंग कराकर उनके अभिभावकों के सुपुर्द किया गया।

पुलिस ने बताया क‍ि, विगत दिनों सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हुए थे, जिसमें कुछ लोगों को ड्रग्स का नशा करते हुए देखा गया था। एण्टी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट तथा थाना पुरानी बस्ती की संयुक्त टीम द्वारा वायरल वीडियों में दिख रहे युवक-युवतियों को पतासाजी कर पकडा। वायरल वीडियों मेंकुछ बच्चे तथा 4 व्यक्ति थे जिन्होंने अपना नाम चंदन सोनकर, रितेश सोनी, शिवम धीवर तथा तैफीउद्दीन निवासी रायपुर का होना बताया। जिनसे पूछताछ के आधार पर टीम के सदस्यों द्वारा उनके बताये हुए स्थानों में रेड कार्यवाही की गई जहां किसी प्रकार का कोई मादक पदार्थ नहीं पाया गया। जिसके पश्चात् टीम के सदस्यों द्वारा सभी के मोबाइल फोन को जब्‍त कर उनकी फॉरेंसिक जांच की जा रही है। साथ ही संलिप्त बच्चाें का काउंसिलिंग कराकर सलाह देकर उनके अभिभावकों के सुपुर्द किया गया है। आरोपित चंदन सोनकर, रितेश सोनी, शिवम धीवर तथा तैफीउद्दीन के विरूद्ध थाना पुरानी बस्ती में प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही करते हुए प्रत्येक के विरूद्ध 2-2 लाख रूपये के बाउण्ड ओव्हर की कार्यवाही की गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर

Most Popular

To Top