नोएडा, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व गौतमबुद्घ नगर के विभिन्न मंदिरों में श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर इस्कॉन मंदिर, सेक्टर-33 एवं सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर-19 में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाना है।उक्त कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के सम्मिलित होने की संभावना है, जिसके दृष्टिगत यातायात पुलिस ने त्योहार के दिन रूट डायवर्जन किया है।
पुलिस उपायुक्त यातायात लखन सिंह यादव ने बताया कि एनटीपीसी अण्डरपास चौराहा से गिझौड़ चौराहा की ओर तथा गिझौड़ चौक से एनटीपीसी की ओर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। जिन वाहनों को गिझौड़ चौराहा से अट्टा अण्डरपास की ओर आना है, वे वाहन गिझौड़ चौराहा से बांये मुड़कर होशियारपुर तिराहे से दाहिने मुड़कर सिटी सैन्टर/गिझौड़ चौक से दाहिने मुड़कर समरविला तिराहा होकर अपने गन्तव्य स्थान को जा सकते हैं तथा जिन वाहनों को कार्यक्रम स्थल की ओर (इस्कॉन मंदिर) आना है, वे वाहन एडोब बिल्डिंग के बराबर में बनी पार्किंग में अपने वाहन पार्क कर पैदल मंदिर में प्रवेश करेंगे। वीवीआईपी पार्किंग में जाने वाले वाहन सेक्टर 33/34 तिराहा से प्रवेश कर शिल्प हॉट पार्किंग में अपने वाहन खड़ा कर पैदल जा सकेंगे।
उन्होंने बताया कि जिन वाहनों को सेक्टर 31/2जजJज 5 चौराहा से गिझौड़ चौराहा होते हुए सेक्टर-60, सेक्टर-62, इन्दिरापुरम् गाजियाबाद की ओर जाना है, वे वाहन सेक्टर 31/25 चौराहा से स्पाईस मॉल चौराहा से एडॉब चौक, सेक्टर-22, सेक्टर-23, सेक्टर-54 तिराहा से गिझौड़ चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य स्थान को जा सकेंगे। डीसीपी ने बताया कि एलिवेटेड रोड के ऊपर यातायात निर्बाध रूप से चलता रहेगा। दिनांक 16 अगस्त को इस्कॉन/एनटीपीसी लूप से यातायात का उतरना व चढ़ना प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने बताया कि दिनांक 16 अगस्त को गिझौड़ से इस्कॉन मन्दिर की ओर तथा सेक्टर 31/25 से गिझौड़ की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे।
डीसीपी ने बताया कि सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 19 मे आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए डायवर्जन किया जाने वाला रूट इस प्रकार से होगा, सेक्टर 19/27 डीएम चौक से रायरेजीडेन्सी के मध्य एवं डीएम चौक से टेलीफोन एक्सचेंज की ओर वाहनों का आवागमन स्थिति के अनुसार प्रतिबंधित किया जायेगा।
संदीप पेपर मिल चौक व गोलचक्कर चौक के मध्य वाहनों का आवागमन स्थिति के अनुसार प्रतिबन्धित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कृपया असुविधा से बचने हेतु वैकल्पिक मार्गाें का प्रयोग करें। यातायात सम्बन्धित जानकारी हेतु यातायात हेल्पलाइन नम्बर 9971009001 पर संपर्क कर सकते है।
—————
(Udaipur Kiran) / फरमान अली
