
फिरोजाबाद, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) ।कब्रिस्तान में तालाबंदी के विरोध में सपा सांसद रामजीलाल सुमन शुक्रवार को शिकोहाबाद पहुंचे। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से वार्ता कर कब्रिस्तान का ताला खुलवाने की मांग की है, अन्यथा की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी भी दी है। उन्होंने कहा कि कब्रिस्तान में तालाबंदी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन शुक्रवार को शिकोहाबाद नगर के गांव रुकनपुरा स्थित कब्रिस्तान पहुंचे। जहां ताला लगा हुआ था। उन्होंने एसडीएम व सीओ प्रवीण तिवारी व थाना प्रभारी शिकोहाबाद अनुज कुमार राणा से वार्ता की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि यह जज्बाती मामला है, कब्रिस्तान बंद होने से पूरे मुस्लिम समाज को नुकसान हो रहा है। इसका ताला जल्द खुलवाया जाए अन्यथा उन्हें किसी कदम को उठाने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। सांसद ने कहा कि खसरे में कब्रिस्तान दर्ज होने के बाद भी भू माफियाओं ने कब्रिस्तान में ताला लगा दिया है जो पूरी तरह से गलत है। उन्होंने कहा कि यह हर जगह देखने को मिल रहा है चाहे जिस मजार को तोड़ दे, चाहे जिस दरगाह को तोड़ दे यह उनके मिजाज का काम है। सपा सांसद ने सरकार को भी निशाने पर लेते हुए आरोप लगाया कि यह सरकार ही इसलिए बनी है कि आप अकलियत के लोगों के जज्बात के साथ खिलवाड़ करिए, हिन्दू व मुस्लिम पर सवाल खड़ा करिए जिससे लोग असल मुद्दे भूल जाए। हमारी गंगा जमुनी संस्कृति है, हम साथ साथ रहे है। यह हमारी सभ्यता और संस्कृति की प्रतीक है। जिस प्रकार की हरकतें हो रही है यह किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस दौरान सपा के पूर्व विधायक अजीम सहित तमाम सपा नेता मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
