
जयपुर, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय और सांगानेर थाना पुलिस में शुक्रवार को सांगानेर एरिया में एक नकली घी बनाने के कारखाने पर छापा मारते हुए बड़ी संख्या में सरस, अमूल और कृष्णा जैसे अलग-अलग ब्रांड के रैपर और कच्चा माल मिला है। इसके अलावा बड़ी संख्या में तैयार अलग-अलग ब्रांड के घी के पैकेट भी बरामद किए हैं। कार्रवाई के दौरान इस फैक्ट्री संचालक मौके पर नहीं मिला। जिसे अब पुलिस तलाश कर रही है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय डॉ. मनीष मित्तल ने बताया पुलिस को मिली सूचना के बाद स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय टीम और पुलिस की संयुक्त टीम ने वाटिका रोड स्थित सचिवालय नगर में एक मकान में छापा मारते हुए सरस ब्रांड के 500 एमएल के 12 पैकेट तैयार घी, 1 लीटर के 4 पैकेट, महान ब्रांड का 1 लीटर के 10 पैकेट, लोटस ब्रांड के 500 एमएल के 26 पैकेट, अमूल ब्रांड के एक लीटर के 36 पैकेट, कृष्णा ब्रांड के 500 एमएल का एक और 200 एमएल के 6 पैकेट मिले। इसके अलावा इन ब्रांड के नाम से बारकोड, स्टिकर, रैपर समेत अन्य चीजें बरामद हुई।
डॉ. मित्तल ने बताया कि इस कारखाने में वनस्पति घी और उसमें बटर समेत अन्य चीजें मिलाकर घी तैयार किया जा रहा था। इसे बाजार से आने वाली मांग के अनुरूप तैयार करके भेजने का काम किया जाता था। इसके अलावा यहां अन्य चीजें जैसे इनो, नकली विक्स, वाशिंग पाउडर, साबुन भी बरामद किए गए।
—————
(Udaipur Kiran)
