Jammu & Kashmir

जम्मू संभाग में देशभक्ति के जोश के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

जम्मू 15 अगस्त 2025-देश का 79वाँ स्वतंत्रता दिवस आज जम्मू क्षेत्र में पूरे जोश और उल्लास के साथ मनाया गया। सभी ज़िला, उप-मंडल और तहसील मुख्यालयों पर समारोह आयोजित किए गए।

डोडा के स्पोर्ट्स स्टेडियम में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस अपार देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि, ज़िला विकास परिषद के अध्यक्ष धनंतर सिंह कोतवाल ने तिरंगा फहराया।

समारोह की शुरुआत स्कूली छात्रों द्वारा राष्ट्रगान के गायन से हुई जिसके बाद सशस्त्र सीमा बल केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल, भारतीय रिज़र्व पुलिस, जम्मू-कश्मीर पुलिस, जम्मू-कश्मीर महिला पुलिस, एनसीसी सीनियर और जूनियर विंग, होमगार्ड, वन सुरक्षा बल और विभिन्न सरकारी व निजी स्कूलों की टुकड़ियों की प्रभावशाली परेड टुकड़ियों को भव्य सलामी दी गई।

डीडीसी अध्यक्ष ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डोडा संदीप कुमार मेहता के साथ परेड का निरीक्षण किया और सभी प्रतिभागियों के अनुशासन और समर्पण की सराहना की।

भद्रवाह, ठाठरी, अस्सर, कास्तीगढ़, भल्लेसा, मरमत, गंडोह और दूर-दराज की पंचायतों सहित पूरे जिले में इसी तरह के उत्सव मनाए गए जहाँ सरकारी कार्यालयों, स्कूलों और सामुदायिक केंद्रों में तिरंगा फहराया गया और उसके बाद राष्ट्रगान गाया गया। सड़कों, बाजारों और सार्वजनिक भवनों को केसरिया, सफेद और हरे रंग से सजाया गया जिससे माहौल देशभक्ति के गौरव से भर गया।

भद्रवाह में अतिरिक्त उपायुक्त भद्रवाह अनिल कुमार ठाकुर ने बड़े उत्साह के साथ तिरंगा फहराया और उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को श्रद्धांजलि दी।

सांबा मेंः ऐतिहासिक रानी सुचेत सिंह स्टेडियम सांबा में 79वां स्वतंत्रता दिवस देशभक्ति के जोश और उत्साही जनभागीदारी के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिला विकास परिषद के अध्यक्ष केशव दत्त शर्मा ने औपचारिक रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जिसके बाद परेड कमांडर और परेड में शामिल सभी टुकड़ियों को सम्मानजनक सलामी दी गई।

इसके बाद डीडीसी अध्यक्ष ने परेड संरचनाओं का निरीक्षण किया जो प्रतिभागियों के अनुशासन, सटीकता और अटूट प्रतिबद्धता का उदाहरण थीं।

अपने संबोधन में केशव दत्त शर्मा ने सांबा के लोगों को हार्दिक बधाई दी और भारत के महान स्वतंत्रता सेनानियों के सर्वोच्च बलिदानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

उधमपुर मेंः 79वां स्वतंत्रता दिवस पूरे उधमपुर जिले में देशभक्ति के जोश के साथ मनाया गया। मुख्य समारोह गवर्नमेंट पीजी डिग्री कॉलेज, बॉयज उधमपुर में आयोजित किया गया जहाँ जिला विकास परिषद, उधमपुर के अध्यक्ष लाल चंद मुख्य अतिथि थे। उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और पुलिस बैंड के अलावा जम्मू-कश्मीर पुलिस, एसकेपीए, जिला पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी और अन्य नागरिक टुकड़ियों की 32 टुकड़ियों के प्रभावशाली मार्च पास्ट की सलामी ली।

हमारे देश के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए जिला विकास परिषद के अध्यक्ष ने कहा कि यह एक अत्यंत महत्वपूर्ण दिन है जो हमें हमारे पूर्वजों के संघर्षों और बलिदानों की याद दिलाता है जिन्होंने हमें स्वतंत्रता का अनमोल खजाना देने के लिए औपनिवेशिक शासन के खिलाफ बहादुरी से लड़ाई लड़ी।

इसी प्रकार ज़िला उधमपुर के उप-मंडल, ब्लॉक और तहसील स्तर पर विभिन्न सरकारी प्रतिष्ठानों में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया।

रियासी ज़िले में आज 79वां स्वतंत्रता दिवस बेजोड़ देशभक्ति और जन-उत्साह के साथ मनाया गया। मुख्य समारोह रियासी के जनरल ज़ोरावर सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित किया गया जहाँ डीडीसी अध्यक्ष सर्राफ सिंह नाग ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और एक आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी ली।

जम्मू-कश्मीर पुलिस, एनसीसी कैडेट्स और स्कूली छात्रों की कुल 19 टुकड़ियों ने मार्च पास्ट में भाग लिया जिसके साथ ब्रास और पाइप बैंड की देशभक्ति की धुनें भी गूंज रही थीं। रियासी के लोग बड़ी संख्या में राष्ट्रीय गौरव की भावना के साथ इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

अपने संबोधन में डीडीसी अध्यक्ष सर्राफ सिंह नाग ने लोगों को हार्दिक बधाई दी और उनकी देशभक्ति की भावना को सलाम करते हुए इसे जिले की असली ताकत बताया। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और साथ ही बुनियादी ढांचे, शिक्षा, ग्रामीण विकास और जन कल्याण में जिले की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर उपायुक्त ने लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और जिले में समावेशी विकास, सुशासन और जन कल्याण सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने मार्च पास्ट करने वाली टुकड़ियों की उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सराहना भी की।

रियासी जिले के सभी उप-मंडल और तहसील मुख्यालयों पर भी स्वतंत्रता दिवस समान उत्साह के साथ मनाया गया जहाँ संबंधित गणमान्य व्यक्तियों ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया, मार्च पास्ट की सलामी ली और उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया।

रामबन मेंः जिला पुलिस लाइन, रामबन में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। जिला विकास परिषद रामबन की अध्यक्ष डॉ. शमशाद शान ने राष्ट्रीय तिरंगा फहराया और मार्च पास्ट में भाग लेने वाली टुकड़ियों की सलामी ली।

समारोह की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वज फहराने और उसके बाद राष्ट्रगान के साथ हुई। डॉ. शान ने परेड का निरीक्षण किया और जम्मू-कश्मीर पुलिस, जम्मू-कश्मीर पुलिस की महिला टुकड़ी, आईआरपी, एफपीएफ, होमगार्ड और स्कूली बच्चों की टुकड़ियों की सलामी ली।

राजौरी जिले में 79वां स्वतंत्रता दिवस देशभक्ति के जोश और राष्ट्रीय गौरव की गहरी भावना के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालयों, उप-विभागों, तहसील कार्यालयों और पंचायतों में उत्सव मनाया गया मुख्य समारोह राजौरी के जिला पुलिस लाइन्स मैदान में आयोजित किया गया।

समारोह का मुख्य आकर्षण जिला विकास परिषद के अध्यक्ष एडवोकेट चौधरी नसीम लियाकत द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराना था जिन्होंने औपचारिक सलामी भी ली। प्रभावशाली परेड में जेकेएपी, जेके कार्यकारी पुलिस, जेके पुलिस बैंड, सीआरपीएफ, जेके एफपीएफ, होमगार्ड और एनसीसी की टुकड़ियाँ शामिल थीं।

डीडीसी अध्यक्ष ने लोगों को हार्दिक बधाई दी और स्वतंत्रता दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला।

इसके बाद एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उनकी अनुकरणीय सेवाओं और ज़िले के विकास एवं कल्याण में उनके योगदान के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन मंच सचिव सुमित भार्गव और इकबाल रैना ने सुचारू रूप से किया जिससे यह एक निर्बाध और यादगार आयोजन बन गया।

(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता

Most Popular

To Top