Madhya Pradesh

दमोहः प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार ने किया ध्वजारोहण परेड की ली सलामी

दमोह में प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार ने किया ध्वजारोहण परेड की ली सलामी
दमोह में प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार ने किया ध्वजारोहण परेड की ली सलामी
दमोह में प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार ने किया ध्वजारोहण परेड की ली सलामी

दमोह, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के दमोह जिले के प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार ने मुख्य समारोह में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया एवं परेड की सलामी ली। इस अवसर पर कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर एवं पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी विशेष रूप से उपस्थित थे। मंत्री परमार ने इस अवसर पर उदीयमान प्रतिभाओं के साथ उत्कृष्ठ कार्य करने वाले राजस्व एवं पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों को सम्मानित किया। उन्होने मीसाबंदियों को भी सम्मानित किया एवं विकास कार्यो को लेकर परिसर में लगी विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के द्वारा प्रदेशवासियों को संबोधन के सीधे प्रसारण को देखा एवं स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत किये गये देश भक्ति से परिपूर्ण नृत्य एवं कार्यक्रमों की सराहना की।

प्रभारी मंत्री परमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि दमोह जिला प्राकृतिक सम्पदाओं से भरा हुआ एक अच्छा जिला है। यहां आकर मुझे बहुत अच्छा लगा दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने विकास कार्यों को लेकर अनेेक नवाचार किये हैं जिनका सकारात्मक परिणाम निकला है। उन्होने कहा कि जो समस्यायें हैं उनका समाधान जल्द ही कर लिया जायेगा। आने वाले समय में दमोह को एक नई पहचान मिले इसके लिये विजन डाकुमेंट तैयार किया गया है जिसको लेकर जल्द ही कार्य प्रारंभ किया जायेगा। प्रभारी मंत्री परमार ने कहा कि आपदा प्रबंधन में दमोह के जनता ने जनता और सरकार का सहयोग किया है यह एक सराहनीय कदम है उन्होने इसके लिये सहयोग करने वालों का हृदय से आभार व्यक्त किया।

—————

(Udaipur Kiran) / हंसा वैष्णव

Most Popular

To Top