-सफाई कर्मचारियों ने देखा तो पुलिस को दी सूचना
-सीसीटीवी के माध्यम से भी पुलिस आरोपी की पहचान में जुटी
गुरुग्राम, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । यहां एक कूड़े के ढेर में भ्रूण मिला है। सफाई कर्मचारी जब सफाई कर रहे थे तो उन्होंने भ्रूण को देखा। तुरंत ही पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में ले लिया और जांच शुरू की। आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखने के अलावा पुलिस भू्रण का डीएनए टेस्ट भी कराएगी, ताकि आरोपी को पकड़ा जा सके।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को डीएलएफ फेज-2 क्षेत्र में सफाई कर्मचारी कूड़ा उठाने पहुंचे थे। इसी दौर कूड़े के ढेर में पानी की टंकी के पास एक भ्रूण पड़ा देखा। सफाई कर्मचारियों ने इसे गंभीरता से लेेते हुए तुरंत ही पुलिस को सूचना दी। मौके पर डीएलएफ फेज-2 थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। भ्रूण को कब्जे में लेकर उसे फेंकने वाले व्यक्ति की पहचान के प्रयास करने लगी। आसपास लोगों से पूछताछ भी की। तुरंत को कुछ जानकारी नहीं मिल सकी। पुलिस अब घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है।
डीएलएफ-2 थाना के जांच अधिकारी ने बताया कि भ्रूण को पहचान के लिए 72 घंटे के लिए तीन दिन के लिए सुरक्षित रखा गया है। प्रोटोकॉल के अनुसार शव का परीक्षण किया जाएगा। डीएनए नमूने फोरेंसिक लैब भेजे जाएंगे। आरोपियों की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है।
(Udaipur Kiran)
