मुंबई, 15 अगस्त, (Udaipur Kiran) । ट्रैक, सिगनलिंग और ओवरहेड उपस्करों के रखरखाव हेतु रविवार, 17 अगस्त, 2025 को बोरीवली एवं गोरेगांव स्टेशनों के बीच अप और डाउन फास्ट लाइनों पर 10.00 बजे से 15.00 बजे तक पांच घंटे का जम्बो ब्लॉक लिया जाएगा। पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग से जारी विज्ञप्ति के अनुसार ब्लॉक अवधि के दौरान अप एवं डाउन फास्ट लाइन की सभी ट्रेनों को गोरेगांव एवं बोरीवली स्टेशनों के बीच धीमी लाइनों पर चलाया जाएगा। इस ब्लॉक के कारण कुछ अप एवं डाउन उपनगरीय सेवाएं निरस्त रहेंगी। इसके अलावा कुछ अंधेरी और बोरीवली ट्रेनों को हार्बर लाइन पर गोरेगांव तक चलाया जाएगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी संबंधित स्टेशन मास्टरों के पास उपलब्ध है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से उपरोक्त व्यवस्थाओं को ध्यान में रखकर यात्रा शुरू करने का अनुरोध किया है।
(Udaipur Kiran) / कुमार
