Jharkhand

गौशाला न्यास गोकुलधाम में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस

झंडोत्तोलन करते गोकुलधाम के सदस्यगण

रांची, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । 79 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में रांची गौशाला न्यास गोकुलधाम, हरमू रोड की ओर से शुक्रवार को ध्वजारोहण किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्ष पुनीत कुमार पोद्दार और सभी सदस्यों ने झंडोत्तोलन से हुई। राष्ट्रध्वज के सम्मान के बाद उपस्थित सदस्यों ने देशभक्ति का जयघोष किया।

मौके पर गोकुलधाम के अध्यक्ष पुनीत कुमार पोद्दार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि हमारी एक माता घर पर है और सैकड़ों गौ माता इस पावन धाम गौशाला में हैं। उन्होंने गौशाला के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी साझा की और सभी से तन, मन और धन से गौसेवा से जुड़ने का आग्रह किया।

कार्यक्रम का संचालन मंत्री प्रदीप राजगढ़िया ने किया, जबकि प्रवक्ता मनीष लोधा ने जानकारी दी। स्वतंत्रता दिवस का यह आयोजन राष्ट्रप्रेम और गौसेवा की भावना के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग जुटे थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top