
दक्षिण सालमारा (असम), 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन, पंचायती और ग्रामीण विकास, न्यायिक तथा पर्यटन विभाग के मंत्री रंजीत कुमार दास ने शुक्रवार को दक्षिण सालमारा-मानकाचर जिला मुख्यालय हाटशिंगीमारी में आयोजित 79वें स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेकर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
हाटशिंगीमारी महाविद्यालय के खेल मैदान में आयोजित इस समारोह की शुरुआत में मंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा देश की रक्षा में अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों को नमन किया।
अपने संबोधन में उन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम की पृष्ठभूमि पर विस्तृत चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार के कार्यकाल में देश और राज्य में हुए बहुआयामी विकास पर प्रकाश डाला। उन्होंने आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सभी से सक्रिय भागीदारी का आह्वान भी किया।
इस अवसर पर राज्य सरकार के विशेष मुख्य सचिव एमके यादव, प्रधान सचिव मुकेश साहू, जिला आयुक्त, पुलिस अधीक्षक, जिला परिषद अध्यक्ष सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
