
मोरीगांव (असम), 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित जिले के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर मंत्री पीयूष हजारिका ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
स्वतंत्रता दिवस समारोह के तहत मंत्री हजारिका ने कई शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाओं पर श्रद्धांजलि अर्पित की। मोरीगांव जिला प्रशासन के तत्वावधान में तरुणराम फूकन खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते हुए उन्होंने देश के स्वतंत्रता सेनानियों को नमन् किया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा के नेतृत्व में जारी निरंतर विकास यात्रा की जानकारी आम जनता को दी।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
