मुंबई, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र के पुणे जिले के पिंपरी-चिंचवण इलाके में शुक्रवार को दोपहर में भेल चौक के पास नाले में जहरीली गैस से दम घुटने से तीन लोगों की मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही पुणे पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन कर रही है।
इस घटना की छानबीन कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि आज दोपहर में एक दूरसंचार कंपनी के तार की मरम्मत के लिए चार कर्मचारी मौके पर आए थे। इनमें से तीन लोग नाले में तार की मरम्मत के लिए सीवर का ढक्कन खोलकर उतरे थे। काफी देर तक अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर चौथे कर्मचारी ने शोर मचाना शुरु किया, जिससे वहां काफी लोग जमा हो गए। इसकी जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम और पुणे पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों नाले की सीवर से बेहोशी की हालत में बाहर निकाला और तुरंत पास के लोकमान्य अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। इस घटना में तीनों की पूरी पहचान नहीं हो सकी है। लेकिन जीवित बचे चौथे कर्मचारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, एक का नाम दत्ता, दूसरे का नाम रावसाहेब और तीसरे का नाम लखन अशोक धीवर है। इस घटना की छानबीन जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) यादव
