Punjab

उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीसएफ जवानों को मिलेगा पुरस्कार : महानिदेशक

बीएसएफ के महानिदेशक अमृतसर में कैंप का उदघाटन करते हुए

बीएसएफ महानिदेशक ने अमृतसर में नवीनीकृत कैंप का किया उदघाटन

चंडीगढ़, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । सीमा सुरक्षा बल (बीसएफ) के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी ने कहा है कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले जवानों को प्रोत्साहन स्वरूप प्रशस्ति पत्र तथा नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

चौधरी शुक्रवार को अमृतसर स्थित बीएसएफ कैंप के नवीनीकरण तथा नवनिर्मित कैंप का उद्घाटन करने के बाद जवानों से रूबरू थे। उन्होंने बीएसएफ कैंप का दौरा करके यहां की सुविधाओं का जायजा लिया।

महानिदेशक ने इस दौरे में वृक्षारोपण किया और उन्नत सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्हाेंने कम उपयोग वाले कैंप को एक कार्यात्मक संपत्ति में पुनर्जीवित करने के लिए बीएसएफ अधिकारियों और जवानों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने भविष्य के विकास के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया और एक व्यापक आवश्यकता मूल्यांकन के निर्देश दिए। उत्कृष्ट प्रयासों की सराहना करते हुए, डीजी ने योग्य कर्मियों को प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार की घोषणा की।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top