
पानीपत, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । पानीपत में 79 वां स्वतंत्रता दिवस शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों, सामाजिक संगठन व औद्योगिक संस्थानों में बड़ी धूमधाम से मनाया गया । जिला न्यायालय परिसर पानीपत में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े उत्साह एवं राष्ट्रीय गौरव के साथ आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुदेश कुमार शर्मा ने की। इस अवसर पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह सचिव, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण वर्षा शर्मा उपस्थित रहे। अखिल भारतीय क्षत्रीय महासभा के प्रधान सुरेश राणा ने ध्वजारोहण किया उनके साथ वरिष्ठ उप प्रधान सतपाल राणा एडवोकेट आनंदपाल राणा एडवोकेट तेजपाल चौहान राजकुमार राणा राम सिंह राणा धर्मपाल राणा आदि लोग उपस्थित है।
आर्य कॉलेज के प्रांगण में ध्वजारोहण कर 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। प्राध्यापकों के साथ-साथ विद्यार्थियों ने भी स्वतंत्रता दिवस के इस कार्यक्रम में भाग लिया। आर्य कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने ध्वजारोहण कर 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया और साथ ही उन्होंने कॉलेज के शिक्षक व गैर शिक्षक वर्ग समेत सभी विद्यार्थियों को 79वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी |
आई.बी. कॉलेज, पानीपत की प्राचार्या डॉ. शशि प्रभा मलिक को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह में विशिष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान, समाज में व्याप्त कुरीतियों और सामाजिक बुराइयों के उन्मूलन हेतु किए गए प्रयासों तथा हिंदी भाषा एवं साहित्य के संवर्धन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रदान किया गया। सद्भावना पार्क में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया इसमें डॉ ललित वर्मा ने नशे के खिलाफ शपथ दिलाई नशा बहुत बुरी चीज है यह कई बुराइयों को जन्म देती है सभी ने हाथ उठाकर शपथ ली उसके बाद झंडा रस्म अदा की है ।इस मौके पर डॉक्टर मदन लाल महाराज, कीमती लाल, जोगिंदर चावला, शशि लूथरा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल में 79 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। राष्ट्रगान के उच्चारण के साथ ध्वजारोहण से किया गया। ध्वजारोहण प्रबंध समिति के प्रमुख सदस्य वीरेंद्र सिंगला, वॉइस चेयरमैन कमल किशोर, मैनेजर अरुण आर्य , प्रधानाचार्या मीनाक्षी अरोड़ा जी, उपप्रधानाचार्या श्रीमती अनुभा गुप्ता जी और जूनियर विंग के इंचार्ज श्रीमती रितु गोयल जी द्वारा किया गया और तिरंगे को सलामी दी गई। जिला जेल पानीपत में जेल अधीक्षक संजीव कुमार द्वारा ध्वजारोहण किया गया। उन्होंने इस मौके पर सभी अधिकारीगण, जेल स्टाफ व बंदीगणों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। माईजी कालोनी स्थित मस्जिद में मौलवी नसीम खान द्वारा ध्वजारोहण किया गया। व मदरसे में पढ़ रहे बच्चों को लड्डू बांटे गए ।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
