
बीकानेर, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । 79 वां स्वतंत्रता दिवस शुक्रवार को स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के ओपन आडिटोरियम में समारोह पूर्वक मनाया गया। कुलगुरु डॉ अरुण कुमार ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी। विश्वविद्यालय के सुरक्षा प्रहरियों , एनसीसी, राष्ट्रीय सेवा योजना कैडेट्स ने मार्च पास्ट किया।
कुलसचिव डॉ देवाराम सैनी , वित्त नियंत्रक पवन कस्वां सहित विश्वविद्यालय के डीन डायरेक्टर्स और विद्यार्थियों ने वीर शहीदों को नमन कर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्र निर्माण में योगदान का संकल्प लिया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालय के तथा स्कूली विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। मूकबधिर विद्यालय के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत पर आधारित नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति दी। इसी प्रकार विद्या कुंज की छात्रा, कृषि महाविद्यालय, सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय, कृषि प्रबंधन संस्थान के विद्यार्थियों ने भी लोक संस्कृति तथा देश भक्ति से ओत-प्रोत प्रस्तुतियां दी।
79 वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कुलगुरु डॉ अरुण कुमार ने कहा कि यह अवसर वीर शहीदों के समर्पण के लिए अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए राष्ट्र निर्माण में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने का है। उन्होंने कहा कि आजादी को पाने में लाखों वीरों ने कुर्बानियां दी और हमे आजादी की हवा में जीने का अवसर मिला। कार्यक्रम का संचालन विवेक व्यास तथा डॉ मंजू कंवर राठौड़ ने किया।
कार्यक्रम के पश्चात कुल गुरु, कुलसचिव, वित्त नियंत्रक तथा विभिन्न संकायों के डीन डायरेक्टर्स द्वारा परिसर में पौधारोपण किया गया।
इनका हुआ सम्मान
कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र पोकरण को उत्कृष्ट कृषि विज्ञान केंद्र के रूप में सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट अनुसंधान शोध पत्र के लिए डॉ प्रसन्न लता आर्य, डॉ कोमल सिंह , डॉ अमिता शर्मा को सम्मानित किया गया। पेटेंट के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए अनुसंधान निदेशक डॉ विजय प्रकाश ने टीम की ओर से पुरस्कार लिया। सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय की सुशीला, कृषि व्यवसाय प्रबंधन संस्थान के के विक्रम कुमार रेड्डी, कीर्ति राजन जे को, निपुण खलखो कोडूर प्रवीण कुमार तथा विधित कृष्णा गोटे को यूजीसी की कनिष्ठ अध्येतावृत्ति के लिए पुरस्कार दिए गए। उच्च शिक्षा के लिए राष्ट्रीय स्तर की श्रीमती कनक अग्रवाल छात्रवृत्ति के लिए कृषि महाविद्यालय बीकानेर की अंकिता को सम्मानित किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
