Uttar Pradesh

अनियंत्रित ट्रेलर की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत, चालक फरार

मृतका रुची सिंह की फाइल फोटो।

मीरजापुर, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । वाराणसी-मीरजापुर मार्ग पर शुक्रवार को सिकिया गांव के सामने हुए भीषण हादसे में मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रेलर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार, चंदौली जनपद के नेगुरा गांव निवासी रुची सिंह (39) पत्नी विजय सिंह और उनका पुत्र कुलदीप सिंह (18) अदलहाट थाना क्षेत्र के घरवासपुर जाने के लिए सिकिया मोड़ के पास खड़े थे। इस दौरान वाराणसी से सोनभद्र की ओर जा रहे एक अनियंत्रित ट्रेलर ने अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मां-बेटे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

घटना की सूचना मिलते ही नारायनपुर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतका के भाई आशीष सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। चौकी प्रभारी नारायनपुर अजय मिश्रा ने बताया कि हादसे के बाद चालक ट्रेलर को पेट्रोल पम्प के सामने छोड़कर फरार हो गया।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top