HimachalPradesh

स्वास्थ्य सेवाओं के आधुनिकीकरण और ग्रामीण आर्थिकी को मजबूती दे रही सरकार: धनीराम शांडिल

स्वतंत्रता दिवस

सोलन, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के आधुनिकीकरण, ग्रामीण आर्थिकी को बढ़ावा देने और स्वरोज़गार एवं रोज़गार के अवसर बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रही है। वे शुक्रवार को सोलन ज़िला के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में आयोजित ज़िला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे।

समारोह से पहले डॉ. शांडिल और अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने शहीद स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित कर वीर शहीदों को नमन किया। डॉ. शांडिल ने कहा कि हिमाचल के वीर सपूतों ने हमेशा देश की रक्षा में अहम योगदान दिया है। प्रदेश के सैनिकों को चार परमवीर चक्र, दो अशोक चक्र, 10 महावीर चक्र और 24 कीर्ति चक्र जैसे सर्वोच्च सम्मान मिले हैं। उन्होंने कहा कि सरकार स्वतंत्रता सेनानियों, सैनिकों, पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

ग्रामीण आर्थिकी की मजबूती पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि दूध के समर्थन मूल्य में रिकॉर्ड वृद्धि की गई है और प्राकृतिक खेती से उगाई जा रही मक्की, गेहूं व हल्दी के लिए भी बेहतर समर्थन मूल्य तय किया गया है।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि शिमला स्थित अटल सुपर स्पेशियलिटी संस्थान में रोबोटिक सर्जरी शुरू की गई है और प्रदेश के 20 आदर्श स्वास्थ्य संस्थानों में डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। राज्य में 185 चिकित्सकों, 130 स्टाफ नर्सों, 67 लैब तकनीशियन, 45 फार्मासिस्ट और 61 ऑपरेशन थियेटर सहायकों की नियुक्ति की जा चुकी है तथा शीघ्र ही 200 और डॉक्टरों की भर्ती होगी।

उन्होंने कहा कि सोलन ज़िले में एनीमिया के मामलों में 75 प्रतिशत की कमी आई है और एम्स दिल्ली के सर्वे के अनुसार यह उपलब्धि हासिल करने वाला सोलन प्रदेश का पहला ज़िला है। उन्होंने बताया कि सोलन के कथेड़ में लगभग 120 करोड़ रुपये की लागत से बहुउद्देशीय अस्पताल का निर्माण एक वर्ष में पूरा होगा, जबकि कंडाघाट में 17 करोड़ की लागत से नया अस्पताल इसी वर्ष तैयार हो जाएगा।

डॉ. शांडिल ने कहा कि सरकार का लक्ष्य बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं और मज़बूत ग्रामीण आर्थिकी के साथ प्रदेश को विकास की नई दिशा देना है।

—————

(Udaipur Kiran) / संदीप शर्मा

Most Popular

To Top